अमृतसर(रूप):- आज श्री राधा जी सेवा संघ, गुरु बाज़ार, हीरा मार्केट, अमृतसर की ओर से 18वा राशन वितरण किया गया | इस अवसर पर 20 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया | इस उपलक्ष में प्रधान शाम सून्दर कपूर जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर सरदार इंदरबीर सिंह निज्जर, निज्जर डायग्नोसिस और श्री सुरेश शर्मा जी को संमानित किया गया |
इस अवसर पर सुधीर मेहता, विजय शर्मा, नवल बेहेल, रमेश कुमार, राकेश कपूर, संदीप कपूर, अशोक कुमार, पंकज कपूर, श्रीमति रमेश कपूर, रीना, नीलम और सभी मेम्बर उपस्थित थे |