बाल विकास परियोजना
अधिकारी जालंधर ईस्ट सर्कल जमशेर ,पिंड धीना ,गुरु रविदास गुरुद्वारे में नव जमिया बच्चियों का लोहड़ी समारोह
किया गया । जिसमें CDPO Sir, सुपर वाईजर कुलविंदर मैडम ,सुखविंदर मैडम ,प्रोमिला मैडम ,राजविंदर मैडम ,नीना मैडम ,कुलवंत मैडम , कमलेश कुमारी, परमजीत आदि शामिल थे। सामाजिक सुरक्षा और स्त्री और बाल विकास विभाग पंजाब न्यू जमिया बच्चियां का लोहड़ी समारोह ।बाल विकास प्रोजेक्ट अफसर जालंधर ईस्ट सर्कल जमशेर. इन सभी की और से छोटे बच्चों को कंबल, मुंगफली ,मिठाई आदि बांटे गए। बच्चों के परिवार वाले तथा आशा वर्करों ने नाच गाने के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाया ।सरोपा देकर सभी मैडमों का सम्मान किया गया।