- नगर निगम की कार्रवाई,मात्र खानापूर्ति!
जिनकी दुकान तोड़ी उन्हीं की उसी इलाके में नई बन रही अवैध कॉलोनी क्यों छोड़ दी?
भू माफिया किंग द्वारा न्यू डिफेंस कॉलोनी में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी,प्लॉट की बिक्री भी हुई शुरू
जालंधर कैंट:23 दिसंबर (Basant Mehta) जालंधर निगम द्वारा कैंट से सटे दीप नगर तथा परागपुर में पुरानी बनी हुई कॉलोनियों में कार्रवाई की गई जो मात्र एक खानापूर्ति थी। इलाके के जिन भू माफिया किंग की कॉलोनी व दुकान को तोड़ा गया ,उसी दुकान को पहले भी तीन दफा निगम तोड़ चुका है जो कि सिर्फ निगम की कार्रवाई दिखाने के लिए बार बार तोड़ी जाती है तथा बाद में दोबारा बना ली जाती है। इलाके के इस किंग ने तोड़ी गई दुकान से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर न्यू डिफेंस कॉलोनी में एक ऑटोमोबाइल वर्कशॉप के समीप अभी ताजा ही एक खेत में कॉलोनी काटी है जिसकी सड़कें बन रहीं है,पर निगम ने क्यों कर्रवाई नही की? जबकि कई पत्रकारों द्वारा इस कॉलोनी की खबरें भी प्रकाशित की गई थी। असल में किंग की निगम में शुरू से ही काफी जान पहचान है क्योंकि निगम के भ्रष्ट अधिकारियों को शीशे में उतारना किंग और उसका बेटा भली भांति जानते हैं। मजेदार बात इसमें ये है कि इस कॉलोनी में कैंट के कई नामवर व्यापारी लोग तथा पत्रकार भी हिस्सेदार है जो अक्सर इस कॉलोनी में चल रहे काम को आकर देखते हैं जबकि किंग का बेटा पीछे छुप कर इनसे सारे अपडेट्स लेता है।कॉलोनी में प्लॉट की बिक्री भी शुरू हो चुकी है।आप के नेता का भी संरक्षण इन्हें मिला हुआ है। इस कॉलोनी में सरकार की गाइडलाइंस को अनदेखा कर अपनी जेबें भरने का सिलसिला जारी है और पंजाब अपार्टमेंट् एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन एक्ट की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही है जिसमें निगम के अधिकारी भी संलिप्त है।
फिलहाल इसकी शिकायत निगम कमिश्नर,मुख्यमंत्री पंजाब,निकाय मंत्री पंजाब,प्रिंसिपल सेक्रेटरी,विजिलेंस आदि डिपार्टमेंट्स में देने की तैयारी की जा रही है।शिकायतकर्ता ने इसके लिए सभी दस्तावेजों को भी इकट्ठा कर लिया है और जल्द ही इलाके में पनप रहे भू माफियाओं के अवैध कारोबार तथा इनमें संलिप्त भ्रष्ट अधिकारियों को इसका नतीजा देखने को मिल सकता है।