तख्त श्री हरिमंदिर साहिब से श्री आनंदपुर साहिब तक भाई अमृतपाल सिंह तथा समूह संगत द्वारा निकाली जा रही यात्रा के सम्मान तथा आई हुई संगत की सेवा के लिए देसी घी की पिन्नियों के प्रसाद बांटे जाएंगे।इस धर्म के कार्यक्रम में स.जरनैल सिंह राय, स.करनैल सिंह राय, स.बचित्तर सिंह राय कैनेडा, निवासी परागपुर तथा संगत का विशेष तौर पर सहयोग रहा।