वनवासी कल्याण आश्रम पंजाब भटिंडा द्वारा जनजाति गौरव दिवस एवं 147वां भगवान बिरसा मुंडा जी का जन्मौत्सव 20नवंबर दिन रविवार को उडिया कॉलोनी में मनाया गया जिस मे डॉक्टर हरित मीना प्रोफेसर इतिहास सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब विशेष रूप से बोधिक के लिये उपस्थित हुऐ कॉलोनी निवासियों के साथ साथ प्रांत अध्यक्ष कैलाश चंद्र गर्ग ,रमेश बंसल प्रांत सह कार्य पर्मुख,सत भूषण गुप्ता,अश्वनी बेरी,अशोक कमरा,विनोद गोयल,रमेश ढंड,जी सी गोयल वीर भान बंसल,दिनेश गोयल तथा उतर रेलवे बठिंडा से कमलेश मीना,हरी मोहन मीना,राम केश मीना,मनीष मीना,किशन कुमार बिल्ली।अशोक कमरा जी ने भगवान बिरसा मुंडा जी की जीवनी पर परकाश डला।रमेश बंसल ने मंच संचालक करते हुए वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यो के बारे मे जानकारी दी