जालंधर (बसंत, संदीप)
थाना डिवीज़न नंबर 2 कमिश्नरेट जालंधर के केस 69 दिनांक 18-5-09 धारा 22-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषी करार विजय कुमार पुत्र बलदेव राज निवासी झुगिया मोहल्ला बेअंत नगर जालंधर हाल निवासी गांव लधेवाली के पास रविदास मंदिर जालंधर से सेंट्रल जेल जालंधर के हॉस्पिटल के हॉल में तलाशी में 30 नशीले कैप्सूल बरामद हुए थे जो समायित दोषी विजय कुमार के गैर हाज़र होने पर दिनांक 25-4-12 को माननीय न्यायालय अजीत पाल सिंह जेएमआईसी/जेएएल द्वारा धारा 299 जेएफ के तहत पी ओ घोषित किया गया था। औरआरोपी विजय कुमार ने अपना वजूद छुपाया और सम्मानजनक कोर्ट के आदेश कि उल्लंघन की है। जिनके खिलाफ मुक़दमा नंबर 92 दर्ज किया गया। जिस को दिनांक 26.11.21 को एएसआई हरजिंदर सिंह नंबर 793 द्वारा मुक़दमे में गिरफ्तार किया गया।