अमृतसर (रूप):- अमृतसर के मजीठा रोड स्थित एक होटल में बुधवार को बर्थडे पार्टी के दौरान चली गोलियां, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मुंह पर केक लगाने को लेकर दोस्तों में झगड़ा हो गया था। इसके बाद गोलीबारी हो गई। विरोध कर रहे मनीष और विक्रम की मौके पर मौत हो गई है। एक अन्य युवक घायल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक तरुण नामक युवक का जन्मदिन था वह अपने दोस्तों के साथ होटल में पार्टी कर रहा था।
होटल के स्टाफ ने बताया कि बुधवार की शाम 4 बजे उनके होटल के हाल में तरुणप्रीत के जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। केक काटने के बाद कुछ दोस्तों ने केक तरुणप्रीत के मुंह पर लगाना शुरू कर दिया। उसने मुंह पर केक लगाने का विरोध किया। इस दौरान तरुणप्रीत और केक लगाने वालों के बीच बहस हो गई।
कुछ युवकों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया ताकि झगड़ा किसी तरह शांत हो जाए। दो-तीन युवकों के पास पिस्तौल थे। उनमें से कुछ ने झगड़ा करने वालों को उकसाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते बात गाली-गलौज पर पहुंच गई। दो युवकों ने अपनी पिस्तौल निकालते हुए पहले हवा में फायर किए और फिर सीधी गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली लगने से मनीष, विक्रमजीत व एक अन्य घायल हो गए। मनीष की होटल में ही मौत हो गई जबकि विक्रमजीत ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीसरे दोस्त की हालत भी गंभीर बनी हुई है।