
अपना पंजाब वेब न्यूज़: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि उनकी सरकार ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ के सभी पात्र किसानों के बैंक खातों में एक वित्तीय वर्ष में 2 किश्तों में कुल ₹4000 डालेगी। वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को 0% ब्याज दर पर ऋण देने के लिए सहकारी बैंकों को ₹800 करोड़ की राशि दी गई है।
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan announces his government will transfer Rs 4,000 into bank accounts of farmers in state in two equal instalments in a financial year
https://twitter.com/PTI_News/status/1308358976631832584