अपना पंजाब वेब न्यूज़: किसानों के विरोध-प्रदर्शन को लेकर कंगना रनौत के ट्वीट में ‘आतंकी’ शब्द के इस्तेमाल पर शिवसेना ने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा है, “नाग की तरह झूमने वाले राजनीतिक दल किसानों के अपमान पर चुप बैठे हैं।” शिवसेना ने लिखा, “किसानों को बीजेपी समर्थक मोदीभक्त ‘अभिनेत्री’ ने आतंकवादी साबित किया है…किसान आतंकवादी हैं तो सरकार ने…आतंकवादियों के लिए…विधेयक मंज़ूर किया…माना जाए?”
